कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- आंगनवाड़ी सेविका और सहायिकाओं की विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति सिंहेश्वर मधेपुरा ने 8 सितंबर 2025 को पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर एकदिवसीय आक्रोश दिवस सभा का आयोजन में भाग लेने के लिए पुर्व पंचायत भवन स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर बैठक की।और सरकार से अपनी मांगों को लागु करने की अपील की।
उनकी प्रमुख मांगें निम्नलिखित हैं।
- आंगनवाड़ी सेविका और सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना और सेविका को वर्ग 3 तथा सहायिका को वर्ग 4 के पद पर समायोजित करना।
- सेविका को 25,000 रुपये और सहायिका को 18,000 रुपये मानदेय भुगतान करना।
- सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार ग्रेच्युटी का भुगतान सुनिश्चित करना।
- उच्च गुणवत्ता वाले 5 जी मोबाइल की आपूर्ति करना और एफआरएस में उत्पन्न कठिनाइयों का निराकरण होने तक एफआरएस को स्थगित करना।
- बाजार मूल्य पर पोषाहार की राशि का भुगतान करना।
- सेविकाओं को अतिरिक्त कार्य के लिए अतिरिक्त राशि का भुगतान करना।
- सेविका को महिला पर्यवेक्षिका के पद पर प्रोन्नति हेतु हड़ताल अवधि को सेवा में टूट नहीं मानते हुए अनुभव बोनस अंक देना मुख्य मांग है।
गौरतलब है कि आंगनवाड़ी सेविका और सहायिकाओं की मांगें लंबे समय से लंबित हैं। और वे अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही हैं। हाल ही में, गुजरात हाईकोर्ट ने आंगनवाड़ी सेविका और सहायिकाओं के वेतन में वृद्धि का आदेश दिया है। जिससे देशभर में 24 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिलने की संभावना है। इसके अलावा, कुछ राज्यों ने आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स के मानदेय में वृद्धि की है। जैसे कि पश्चिम बंगाल ने आंगनवाड़ी वर्कर्स का मानदेय 8,250 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये कर दिया है। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका संघर्ष समिति सिंहेश्वर के प्रखंड अध्यक्ष विभा कुमारी, शंकरपुर के बेबी कुमारी, सेविका सुनीता देवी, अर्चना गुप्ता, सरिता कुमारी, सज्जन कुमारी, रीना कुमारी, बीना कुमारी, अनुपम कुमारी, उमा कुमारी, शांति देवी, अनीता देवी, निर्मला कुमारी, ललिता देवी, पूनम देवी, रूबी कुमारी, सरिता देवी, रीता कुमारी, जयमाला देवी, गीता कुमारी, किरण भारती सहित सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका एंव अन्य मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें