509 लीटर विदेशी शराब और प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार।

 

509 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ाया बिक्रेता 



कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर प्रखंड के सतोखर में अवैध शराब का जमावड़ा पकड़ाया है। जानकारी के अनुसार नशा के कारोबारियों का हब बन चुका सतोखतर पुला के पास सरकारी विधालय के पास शराब माफियाओं का अड्डा बन गया है। विधालय के आसपास कई दुकानों में अवैध नशा का समान खुले आम मिलना आम बात है। इस बाबत मद्यनिषेध मधेपुरा ने सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सतोखर ‌पुल वार्ड नंबर 11 में छापामारी कर अवैध विदेशी शराब और प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया। जिसमें 509.150 लीटर अवैध विदेशी शराब और कफ सिरप बरामद हुआ। जिसमें शराब माफिया रूपौली पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी मो. अफरोज को गिरफ्तार कर लिया। उसे गिरफ्तार कर उस पर मधनिषेद कानुन के तहत अभियोग दर्ज किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने