भर्राही में एक कार से 235 लीटर विदेशी शराब बरामद ।

 

भर्राही थाना में भारी मात्रा में जप्त विदेशी शराब 



कोशी तक/ भर्राही मधेपुरा:- मधेपुरा पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भर्राही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक उजला रंग की टाटा नेक्सन बीआर 11 बीके 9661 नंबर की कार का पीछा किया। जिसमें कार के आगे, पीछे, बीच में, डिक्की में 235.35 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। कार चालक पुलिस को देखकर कार छोड़ कर फरार हो गया, जिसकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

शराब जप्त 

पुलिस ने कार की  तलासी में कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की और जब्त कर लिया। जिसमें 750 एमएल की इंपेरियल ब्लू 129 पीस और रोयाल स्टेज 12 पीस, 180 एमएल की अफसर च्वाइस 720 पीस बरामद हुआ। कुल 861 बोतल विदेशी शराब कार से बरामद हुआ

फरार चालक की तलाश

भर्राही थानाध्यक्ष अरमेंदर कुमार ने बताया पुलिस फरार कार चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बिहार में शराबबंदी कानून हैं। यह कार्रवाई शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने और जिले को नशामुक्त बनाने की दिशा में की गई है।



Post a Comment

और नया पुराने