कला भवन सिंहेश्वर में बिजली विभाग ने 125 युनिट बिजली का शुन्य विपत्र बांटा ।

उपभोक्ताओं को सितंबर माह का शुन्य विपत्र वितरित किया गया 



कोशी तक /सिंहेश्वर मधेपुरा:- विद्युत विभाग मधेपुरा द्वारा सिंहेश्वर प्रखंड परिसर स्थित कला भवन में आयोजित कैंप में उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सोलर पैनल और साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी गई। इस कैंप में विद्युत कार्यपालक अभियंता मधेपुरा अरविंद कुमार, सहायक विद्युत अभियंता सिंहेश्वर विजय कुमार, जेई अमीत कुमार, सारणी पुरुष सिंहेश्वर आलोक कुमार, मानव बल सिंहेश्वर लालेश्वर रमानी, अजय कुमार, दीपक कुमार, सुशांत कुमार, संतोष भारती, दिलखुश कुमार, एमआरसी सिंहेश्वर मनीष कुमार, राजेश कुमार, मन्नू कुमार, सिंटू कुमार, विभाष कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

125 यूनिट मुफ्त बिजली

उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली के बारे में जानकारी दी गई और घरेलू उपभोक्ताओं को अगस्त माह बील सितंबर माह के शून्य राशि के विपत्र वितरित किया गया।

सोलर पैनल की जानकारी 

उपभोक्ताओं को सोलर पैनल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और इसके लाभ बताए गए। अधिक से अधिक लोगों को सौलर लगाने के लिए जागरूक किया गया।

साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी 

उपभोक्ताओं को आज कल हो रहे साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी गई और ओटीपी, मैसेज लिंक आदि से सावधान रहने की सलाह दी गई।

उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान 

कैंप में आए उपभोक्ताओं से उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई और शिविर में ही उनके समस्या का समाधान किया गया।

कैंप में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता मौजूद थे और उन्होंने 125 यूनिट मुफ्त योजना के प्रति खुशी जाहिर की। विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह दी गई और अन्य प्रकार की जानकारी प्रदान की गई। 



Post a Comment

और नया पुराने