कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- दुर्गा पूजा को लेकर कमरगामा पंचायत के सिरसिया दुर्गा मंदिर से 1100 कुमारी कन्याओं का विशाल कलशयात्रा निकाली गई। जिसमें स्थानीय लोगों ने बाजे गाजे के साथ यह शोभायात्रा सिरसिया दुर्गा मंदिर से निकलकर बरहरी, डंडारी, तरहा, चंपानगर, गिद्दा होते हुए कजरा नदी में पहुंची। जहां जल भरने के लिए 1100 कुमारी कन्याओं के आलावे सैकड़ों और श्रद्धालु शामिल हो गए। कुंवारी कन्याओं ने मंत्रोचारण के साथ कजरा नदी से जल भरकर और वहां से वापस सिरसिया मंदिर पहुंचे। जहा पुजारी द्वारा विधिवत कलश स्थापना की। इस दौरान कलशयात्रा में जबरदस्त भीड़ देखी गई। भगवा रंग के साथ कलश यात्रा की लंबी कतार का मनमोहक दृश्य देखते ही बनता था। इस बार सिरसिया मंदिर के मुख्य जजमान मधुबनी निवासी दिनेश कुमार साहू के निर्देशन में यह विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिनके द्वारा इस बार का मेला और दुर्गा पूजा का संपूर्ण भार उठाया गया है। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की भीड़
सिरसिया मंदिर में पहुंची कलश यात्रियों की भीड़
कजरा नदी में अपने कलश में जल भरते कलश यात्री
मौके पर कमरगामा मुखिया जयकृष्ण शर्मा, पंसस मनीष कुमार, सरपंच योगानंद भारती, मुन्ना तिवारी, मनोज तिवारी, उमाशंकर तिवारी, रणजीत सिंह, मनोरंजन सिंह, जयकुमार यादव, रमेश यादव, मनोज यादव, सचिन यादव, अशोक यादव, नंदलाल सरदार, डा. अखिलेश कुमार, डा. नागेश्वर कुमार, दीप नारायण यादव, सुमित कुमार, उमेश यादव, शालू यादव, नरेश मंडल, संतोष मंडल, हरिश्चंद्र कुमार, जलेश्वर राजभर, मनोज राजभर, रंजीत राजभर, रंजीत मंडल, अवधेश मंडल, विकास साह, चंचल कुमार, जय कुमार राजभर, दिलीप राजभर, नितिन कुमार सिंह, उमेश यादव, गोपाल मंडल, संजय मंडल, प्रमोद भगत, कुंदन भगत, राजेश भगत, पप्पू मंडल, श्याम सुंदर शर्मा, परशुराम शर्मा, सनी शर्मा सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण शामिल थे।
إرسال تعليق