मोबाइल छिन कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों के सहयोग 1 को पकड़ा 2 भागने में सफल। भागने के दौरान गोली चालाने का किया प्रयास।

मोबाइल छिन कर भाग रहे अपराधी के साथ पुलिस कर्मी 



कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर प्रखंड के कमरगामा पंचायत के बड़हरी में मोबाइल छिन कर भाग रहे 3 अपराधियों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ा। 2 भागने में सफल रहा। इस दौरान अपराधियों ने अपने देशी कट्टा से पीछा कर रहे युवक पर गोली भी चला दिया। हालांकि गोली उसके बगल से निकल गई।   हो हल्ला की आवाज सुनकर लोगों ने एक युवक को घेर कर पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार कमरगामा पंचायत के बड़हरी निवासी विरेंद्र शर्मा का 19 वर्षिय पुत्र मनदीप कुमार ने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर बताया की रात के 12 बजे के करीब पेशाब करने उठे और पेशाब कर घर जाने लगे तो एक पल्सर बाईक पर सवार 3 युवक ने पीपरा मेला जाने का रास्ता पुछा और रास्ता बताने के बाद जब लौटे तो बाईक पर सवार गम्हरिया प्रखंड के भेलवा वार्ड नंबर 4 निवासी विरेंद्र यादव का पुत्र सुभाष कुमार ने मेरा मोबाइल छिन कर भागने लगा। मोबाइल लेने के लिए पिछा किया तो सुभाष कुमार ने देशी कट्टा से फायर कर दिया। जिससे संयोगवश फायर नही हो सका। होहल्ला की आवाज से ग्रामीण भी  जग गए और उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा। जिसमें सुभाष कुमार ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। जिसे आक्रोशित ग्रामीणों ने बांध कर जम कर कुटाई की। और सिंहेश्वर थाना को इसी घटना की सूचना दी। सिंहेश्वर थाना ने घटनास्थल से युवक को हिरासत में लेकर थाना लाई। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष लव कुमार ने बताया की मोबाइल छिनने की घटना को अंजाम देने वाला एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार दोनों की तलाश जारी है। 

Post a Comment

और नया पुराने