कोशी तक/ भर्राही मधेपुरा:- मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र के राजपुर चौक के समीप एनएच 107 पर बुधवार सुबह करीब 9 बजे एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। मुरलीगंज की ओर जा रही एक कार सामने अचानक आई बाइक को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कार ड्राइवर को किसी तरह का नुकसान नही हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना उस समय हुई जब मधेपुरा की ओर से आ रही 2 बाइकें एक-दूसरे को ओवरटेक कर रही थीं। इसी दौरान एक बाइक अचानक कार के सामने आ गई। वही कार चला रहे पप्पू कुमार ने तुरंत ब्रेक लगाकर बाइक सवार को बचाने की कोशिश की। लेकिन नियंत्रण खो बैठने से कार सड़क के बाएं तरफ पेड़ से जा टकराई। हादसे में एक बाइक सवार को मामूली चोट आई है। कार को काफी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने कार को ट्रैक्टर से खींचकर बाहर निकाला और यातायात सुचारू करवाया।
एक टिप्पणी भेजें