4 दिनों से मौत से संघर्ष कर रहे मजदूर की मौत, सेफ्टी टेंक में गेस से हुआ था बेहोश।

 

4 दिनों जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहे संतोष की मौत 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के केटावन वार्ड नंबर 4 निवासी 32 वर्षिय संतोष कुमार की मंगलवार की रात लगभग एक बजे जेएनकेटी में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह 2 अगस्त को सिंहेश्वर पुलिस लाइन के समीप एक निर्माणाधीन गोदाम में सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया था। घटना के बाद से वह जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था।

मालुम हो सिंहेश्वर निवासी विजय भगत के निर्माणाधीन मकान में ठिकेदार दिलीप कुमार के अंदर काम कर रहा था। शौचालय टैंक की शटरिंग खोलने के लिए दो मजदूर टैंक के अंदर उतरे थे। जहरीली गैस की वजह से दोनों बेहोश हो गए। उन्हें बचाने के लिए तीसरे मजदूर संतोष कुमार भी टैंक में उतरे, लेकिन वह भी जहरीली गैस के प्रभाव से बेहोश हो गए थे। 

घटनास्थल पर ही 2 लोगों की हो गई थी मौत

मजदूरों, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को टैंक से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के दिन ही लाल पट्टी वार्ड नंबर 1 निवासी 55 वर्षिय प्रमोद यादव और बुढ़ावे निवासी 40 वर्षिय दिलीप चौहान की मौत हो गई थी। वही संतोष कुमार का चार दिनों से जेएनकेटी मेडिकल कालेज के आईसीयू में रखा गया था। जहां बुधवार सुबह उसकी भी मौत हो गई।मृतक संतोष कुमार परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। वह मजदूरी कर पत्नी और दो छोटे बच्चों का भरण-पोषण करते थे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सिंहेश्वर थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने