पीड़ित मनिहारी दुकानदार
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर के मंदिर रोड में चोरों ने दुकान का किवार तोड़ कर 35 हजार नगद उड़ा लिया। जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर नगर पंचायत में वार्ड नंबर 5 निवासी राम जी मोदी के मंदिर रोड स्थित मनिहारी के दुकान में चोरों ने किवाड़ का पल्ला तोड़ कर उसमें रखा 35 हजार नगद रूपया निकाल कर ले गया। वही उनके पुत्र संतोष मोदी और स्थानीय लोगों ने बताया एक माह से लगातार छोटी छोटी चोरी का सिलसिला चल रहा है। साथ ही बताया चोरों के द्वारा ज्यादातर पैसा, ड्राई फ्रूट्स और पान मशाला की चोरी की शिकायत मिल रही है। लगातार चोरी की घटना से स्थानीय लोगों का पुलिस प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें