सेफ्टी टेंक के सैटरिंग खोलने में 4 लोग फंसे। 2 की मौत एक आईसीयू में भर्ती। चौथा खतरे से बाहर।

 

सेफ्टी टेंक में फंसे मजदूर का इलाज जेएनकेटी के आईसीयू में चल रहा 
दोनों मृतक के परिजन शव से लिपट कर रोते बिलखते 




कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर के रूपौली पंचायत में एक निर्माणाधीन गोदाम के सेफ्टी टेंक के सेंटरीग खोलने को लेकर उसमें घुसे 3 मजदूर में दो की मौत। उसको बचाने गए चौथे मजदूर की हालत चिंताजनक है। जो मेडिकल कालेज के आईसीयू में भर्ती हैं। जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर गम्हरिया रोड़ में पुलिस के सामने विजय भगत के निर्माणाधीन गोदाम में बन रहे सेफ्टी टेंक के सेंटरीग को खोलने के लिए सुबह  9 बजे के करीब बैहरी पंचायत के बुढावे वार्ड नंबर 15 के ठिकेदार दिलीप चौहान उर्फ बघही वाला के साथ सुखासन पंचायत के लाल पट्टी निवासी प्रमोद कुमार यादव उस सेफ्टी टेंक के सेटरिंग को खोलने के लिए घुसा उसके बाद उन लोगों का हलचल नही मिला तो प्रकाश कुमार भी सेफ्टी टेंक में घुसा दोनों को बेहोस देखकर चिल्लाया। वही लोग उसको बचाने के जुगत में लग गए। उसके बाद रूपौली पंचायत के केटावन वार्ड नंबर 12 निवासी संतोष कुमार ने रस्सी के सहारे नीचे उतरा उसका भी शरीर अकड़ गया। उसके बाद उसे लोगों ने निकाल लिया। जो जेएनकेटी मेडिकल कालेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं। वही लगातार पंखा की हवा एक ओर से सैफ्टी टेंक की दिवार मशीन से तोड़ने के बाद उसमें गैस का असर खत्म होने से लालपुर सरोपटटी वार्ड नंबर 11 स्व. राजेंद्र ऋषिदेव का पुत्र मुकेश ऋषिदेव ने नीचे गिरे रस्सी को हिलाया लोगों ने उसे देख नीचे हाथ बढाकर उसे निकाल लिया गया। उसकी हालत काफी ठीक बताई जा रही है। साहासी युवक मिथुन कुमार जो कमर में रस्सी बांध कर टेंक में उतरा।


उसके निकलने के बाद एक सहासी युवक बुढ़ावे वार्ड नंबर 15 निवासी नीरो चौहान का पुत्र मिथुन कुमार कमर में रस्सी बांध कर निचे उतरा और टेंक में पड़े दोनों व्यक्ति को निकाल कर मेडिकल कालेज लें गया। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


Post a Comment

और नया पुराने