चावल का बोरा लोढ कर रहे मजदूर की मौत से परिवार में मचा कोहराम।

मृतक मजदूर के रोते बिलखते परिजन 
घटना के बाद एनएच 106  जाम करते आक्रोशित लोग 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- मधेपुरा जिले के मुरलीगंज स्थित बाजार समिति में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 25 वर्षीय पप्पू पासवान उर्फ मूशन पासवान की मौत हो गई। वह सीएमआर गोदाम नंबर 8 में मजदूर का काम करता था और चावल का बोरा लेकर ट्रक पर लोड करने के दौरान पैर फिसलने से गिर गया, जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई।

घटना के मुख्य बिंदु:

- मृतक की पहचान : पप्पू पासवान उर्फ मूशन पासवान, 25 वर्षीय, मुरलीगंज वार्ड नंबर 11 निवासी सूर्यदेव पासवान का पुत्र।

- मौत का कारण : चावल का बोरा लेकर ट्रैक पर लोड करने के दौरान पैर फिसलने से गर्दन की हड्डी टूट गई।

- परिजनों का प्रदर्शन : मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने बाजार समिति के गोदाम संख्या आठ के सामने और मुरलीगंज-पूर्णिया एनएच 107 मुख्य सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया और यातायात को बाधित कर दिया।जाम के बाद आक्रोशित लोगों को समझाते अधिकारी 

- प्रशासन की कार्रवाई : श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शैलजा कुमारी, अंचल अधिकारी किसलय कुमार, मुरलीगंज थाना प्रभारी अजीत कुमार पूरे दलबल के साथ मौजूद रहे और परिजनों को समझाने-बुझाने में जुट गए।

इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है, और मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चों की भविष्य की चिंता को लेकर परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। मुरलीगंज नगर पंचायत की अध्यक्ष सर्जना सिद्धि और जोरगामा पंचायत के मुखिया जितेंद्र साह उर्फ टुनटुन ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी है।

मुरलीगंज से अंशु भगत 

Post a Comment

أحدث أقدم