न्यास द्वारा बट्टी वसुली में एक रूपता नही को लेकर लोगों ने जताया विरोध।

 

फुलवाला से रसीद काट कर वसुल किया गया राशि 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में न्यास समिति द्वारा फूल और प्रसाद बेचने वालों से मनमर्जी राशि वसूलने का आरोप लगाया गया है। एक फूलवाला ने बताया कि उनसे 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक वसूले जा रहे हैं और इसके लिए रसीद भी काटी जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि अगर वे शिकायत करते हैं तो उन्हें मंदिर परिसर से हटा दिया जाएगा, इसलिए वे मनमानी का शिकार हो रहे हैं।

न्यास समिति के इस तरह के व्यवहार से दुकानदारों में नाराजगी है। उनका कहना है कि इस बार ठीका नहीं हुआ है, इसलिए दुकानें मंदिर परिसर में नजर आ रही हैं। अगर संवेदक होता तो सावन के नाम पर सबको बाहर कर दिया जाता।

आरोपों की मुख्य बातें:

मनमर्जी राशि वसूली : फूल और प्रसाद बेचने वालों से 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक वसूले जा रहे हैं।

रसीद काटकर वसूली : वसूली के लिए रसीद काटी जा रही है, जैसे कि रसीद संख्या 14947 और 14945 में।

दुकानदारों की नाराजगी : दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि अगर वे शिकायत करते हैं तो उन्हें मंदिर परिसर से हटा दिया जाएगा।

ठीका नहीं होने की वजह से दुकानें : इस बार ठीका नहीं हुआ है, इसलिए दुकानें मंदिर परिसर में नजर आ रही हैं।

इस मामले में जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन को संज्ञान लेने की आवश्यकता है ताकि श्रद्धालुओं और दुकानदारों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। इस बाबत बट्टी वसुली कर रहे न्यास के लेखापाल राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मनमानी तरिके से बट्टी वसुली की बात गलत है। जो दुकानदार जो देता है रख लेते हैं। कोई एक रूपया भी देता है तो रख लेते हैं। 

Post a Comment

أحدث أقدم