कोशी तक/ राघोपुर सुपौल:- बीरपुर से विहपुर तक 106 किलोमीटर सड़क निर्माण कंपनी के कार्यों में तेजी दिखाई दे रही है। आईएलएफएस कंपनी ने लोगों की आशा को जीवंत कर दिया है। कि इस साल प्रोजेक्ट का काम पुरा हो सकता है। अब राघोपुर में हो रहे रेलवे लाईन के ऊपर बन रहा आरओबी का निर्माण कार्य पुरा होने जा रहा है। हालांकि कंपनी रेलवे से आरओबी पर गार्डर लगाने के लिए रेलवे से सट डाउन के आदेश का इंतजार था। रेलवे विभाग से सट डाउन मिलने के बाद आईएलएफएस ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। कंपनी ने रेलवे लाईन के ऊपर गाडर चढ़ाने का काम चालू कर दिया है। इस बाबत एडमिन मैनेजर सुमन सिंह के बताया कि बहुत ही जल्द यह रेलवे ओवर ब्रिज चालू कर दिया जायेगा। जिससे नेपाल, वीरपुर, फारविंसगंज, दरभंगा की ओर से आने वाली वाहनों को जाम से निजात मिलेगी और उसे समपार फाटक के पास रूकना नही पड़ेगा। जिससे स्थानीय लोगों में भी उत्साह देखा गया है। मौके पर आईएलएफएस के डीजीएम राशिद खान, एजीएम के के श्रीवास्तव, एजीएम धर्मेंद्र अग्रिहोत्री, सर्वे हेड नागेश्वर राव, एचआर राहुल कौशिक, अलोक मनी, तवरेज खान, पंकज सिंह, शेख सकलेन, आदित्य कुमार, सहित कई आईएलएफएस और एनएच लाशा और रेलवे के कर्मी और अधिकारी मौजूद थे।
राघोपुर समपार फाटकपास आरओबी पर गार्डर लगाते आईएलएफएस
एक टिप्पणी भेजें