मुखिया नही कर रहे हैं नया स्वछताग्राही का चयन। बताया मामला कोर्ट में है।

 बैठक की कापी, बीडीओ का निर्देश, मुखिया का आवेदन 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा :- सिंहेश्वर प्रखंड के भवानीपुर में बीडीओ के निर्देश पर लोहिया स्वच्छता ग्राही के चयन के लिए हुई बैठक मुखिया के अनुपस्थित के कारण नही हो सका।

डीडीसी और बीडीओ के आदेश को किया नजरअंदाज।

भवानीपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ठोस और तरल अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए पंचायत के मुखिया डा. प्रवीण कुमार पर नियमों की अनदेखी करते हुए अपने नीजी व्यक्ति का चयन का आरोप लगाते हुए धीरेन्द्र कुमार ने डीडीसी को आवेदन दिया। जिस पर डीडीसी अनिल बसाक ने बीडीओ आशुतोष कुमार, मुखिया प्रवीण कुमार, पंचायत सचिव और आवेदन कर्ता धीरेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जांच की और राजीव कुमार के चयन को गलत ठहराते हुए चयन को रद्द करते हुए 15 अगस्त के आम सभा में स्वच्छता ग्राही पर्यवेक्षक का चयन करने का निर्देश दिया। लेकिन मुखिया डा. प्रवीण कुमार ने उनके आदेश के बाबजूद 15 अगस्त के आम सभा कोई निर्णय नही लिया। उसके बाद 21 अगस्त को बीडीओ आशुतोष कुमार ने आनन-फानन में मुखिया और पंचायत सचिव को 24 घंटे के अंदर आम सभा कर स्वच्छता ग्राही का चयन करने का सख्त निर्देश दिया। लेकिन 22 अगस्त के आम सभा में मुखिया अनुपस्थित और आम सभा महज 8-9 व्यक्ति रहने के कारण कोरम के अभाव में आम सभा स्थगित हो गया।

मुखिया ने कहा कोर्ट में है मामला।

इस बाबत भवानीपुर के मुखिया डा. प्रवीण कुमार ने बताया की 8 से 9 माह से कार्यरत स्वच्छता ग्राही हाईकोर्ट चला गया है। जब तक कोर्ट से कोई निर्देश नही आता है कोर्ट के विरुद्ध कैसे जाए। इसलिए अगले आदेश के बाद ही को निर्णय लिया जा सकता है। इस बाबत बीडीओ आशुतोष कुमार ने बताया की पंचायत सचिव के रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की जाएगी। और मुखिया के जगह किसी अधिकारी को प्रतिनियुक्त कर आम सभा का आयोजन किया जाएगा। 

Post a Comment

और नया पुराने