हरी झंडी दिखाकर डेमोंस्ट्रेशन वैन को विदा करते डीएम
कोशी तक/ मधेपुरा:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी रतनजोत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर 04 मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन एमडीभी को रवाना किया। उन्होंने बताया की मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को ईवीएम और वीवीपैट के प्रयोग और कार्य प्रणाली से परिचित कराना है, ताकि सभी प्रकार की भ्रांतियों दूर हों और मतदाता पूर्ण विश्वास के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मधेपुरा जिला के प्रत्येक मतदान केन्द्र स्थल / स्थान पीएसएल निर्वाचन साक्षरता क्लब आदि में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन एमडीभी का शुभारम्भ आज दिनांक 20.08.2025 से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिये प्रारंभ किया गया है । इसके लिए जिलांतर्गत कुल 4 एमडीभी का परिचालन किया जा रहा है, जो जिले के सभी 04 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1592 मतदान केन्द्र के 748 मतदान केंद्र भवनों को अगले एक माह में कवर करते हुए डेमोंस्ट्रेशन अभियान को पूर्ण करेगा। मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को ईवीएम और वीवीपैट के प्रयोग और कार्यप्रणाली से परिचित कराना है, ताकि सभी प्रकार की भ्रांतियों दूर हों और मतदाता पूर्ण विश्वास के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। यह पहल मुख्यतः प्रथम बार के मतदाताओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान प्रक्रिया को सरल और सहज बनाना है। अक्सर यह देखा जाता है कि तकनीक की जानकारी के अभाव में कुछ मतदाता मतदान करते समय संकोच करते हैं। इन वैन के माध्यम से उन्हें पूर्व में ही व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा। जिससे वे मतदान के दिन बिना किसी हिचकिचाहट के मतदान कर सकेंगे। मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से ईवीएम का डेमोंस्ट्रेशन मतदान केन्द्र परिसर में किया जायेगा। प्रतिनियुक्त कर्मी / मास्टर ट्रेनर मतदान केन्द्र भवनों पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ईवीएम/वीवीपैट को मतदान केन्द्र भवन में अधिष्ठापित कर ईवीएम/बीवी पैट का प्रदर्शन करते हुए मतदाताओं को ईवीएम से परिचित करायेंगे एवं निर्वाचकों से बारी-बारी से मतदान करायेंगे तथा निर्धारित पंजी में निर्वाचकों की विवरणी एवं उनका हस्ताक्षर /अंगुठा का निशान संधारित करेंगे। नागरिकों के प्रश्नों का उत्तर भी वहीं पर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मतदान से संबंधित जानकारी ऑडियो, वीडियो सामग्री, पोस्टर और बैनर के माध्यम से वैन में साझा की जाएगी। इन वैन के मार्ग और समय की जानकारी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा सार्वजनिक की गई है। निर्वाचन आयोग का मानना है कि नागरिकों में ईवीएम और वीवीपैट की पारदर्शी एवं सुरक्षित प्रणाली के बारे में अधिकतम जागरूकता पैदा करना मतदाता भागीदारी बढ़ाने और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने समस्त मधेपुरा वासियों से अपील किया है। कि इस अवसर का लाभ उठाकर अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन भान के माध्यम से मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए ईवीएम/ वीवी पैट से डम्मी मतदान कर मतदान का अनुभव प्राप्त करें तथा आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
एक टिप्पणी भेजें