कार्यपालक सहायक ने विकास मित्र को दी जाति सूचक गाली और मारपीट किया।

 प्रखंड कार्यालय में विकास मित्र के साथ हुई मारपीट 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर प्रखंड कार्यालय के कार्यपालक सहायक ने विकास मित्र के साथ गाली-गलौच और मारपीट की। इस बाबत सिंहेश्वर पंचायत के विकास मित्र किशोरी ऋषिदेव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सिंहेश्वर को को आवेदन देकर कारवाई की मांग करते हुए बताया कि आज स्वतत्रंता दिवस को लेकर बैठक रखा गया था। जिसमें आवश्यक प्रपत्रों का फोटो कापी कराने कार्यपालक सहायक राकेश कुमार के पास गया। उसने बिजली नही है का बहाना बनाया। हमने उनको बिजली जलते हुए दिखाया तो वह आवेश में आकर मुझे जाति सूचक भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। मेरे विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट करने लगा। उन्होंने बताया इसकी प्रतिलिपि एसपी मधेपुरा, जिला और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, थाना प्रभारी को भी दिया गया है। ताकि मुझे न्याय मिल सके।कार्यपालक सहायक राकेश कुमार ने बताया कि वह फोटो कापी कराने आया था। लाइन नही इसलिए कहे बाद में आने। और किसी तरह की कोई बात नही हुई है। वह झुठा आवेदन दिया है। वही जनप्रतिनिधियों का भी कहना है राकेश कुमार का व्यवहार कर्मी तो छोड़िए जन प्रतिनिधियों के साथ भी सही नही है। इस बाबत बीडीओ आशुतोष कुमार ने बताया मामला संज्ञान में आया है। जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने