हथियार और चोरी की बाईक के साथ एक युवक गिरफ्तार।

चोरी के बाईक और हथियार के साथ एक अपराधी पुलिस ने पकड़ा 



कोशी तक / भर्राही मधेपुरा:- बिहार पुलिस द्वारा अवैध आग्नेयास्त्र, मादक पदार्थ और शराब की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना और पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय कोशी क्षेत्र सहरसा के निर्देशानुसार जिला के सभी थाना/ओपी अध्यक्ष को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है।

घटना का विवरण:

- दिनांक 13.08.2025 को भर्राही थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार और पुअनि राजीव कुमार दल बल के साथ गश्ती पर थे।

- ग्राम-चौरा पुल के समीप एक युवक संदिग्ध अवस्था में मोटरसाइकिल के साथ खड़ा था।

- पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया।

- पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सिकेन्द्र यादव पिता स्व. रामु यादव, सा. जुड़ाव गंज वार्ड नंबर 3, थाना-कोढ़ा, जिला-कटिहार के रूप में हुई।

- तलाशी में एक देशी कट्टा (एक जिंदा गोली के साथ) और एक चोरी का मोटरसाइकिल बरामद हुआ।

- इस संदर्भ में भर्राही थाना कांड संख्या 151/25 दिनांक-13.08.25 धारा-317(5) बीएनएस एवं 25(1 बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास:

- आलमनगर थाना कांड संख्या 322/24 दिनांक-17.08.24 धारा-303 (2) बीएनएस

Post a Comment

और नया पुराने