जन्मदिन पर पौधारोपण करते पुर्व सरपंच राजीव कुमार बबलू
कोशी तक / सिंहेश्वर मधेपुरा:- श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के पर्यावरण संरक्षण के तहत डीएल पब्लिक स्कूल सिंहेश्वर मधेपुरा के परिसर में फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष मनीष आनंद और सिंहेश्वर के पू. सरपंच राजीव कुमार बबलू के जन्मदिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की समस्या को देखते हुए जन्म दिवस पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। पू. सरपंच राजीव कुमार बबलू और मनीष आनंद ने कहा ईश्वर द्वारा बनाई गई धरती की हरी भरी गोद हमें हमारे पूर्वजों के पुण्य कार्यों के कारण मिली थी हमारा भी दायित्व है। कि आने वाले पीढ़ी के लिए हम पौधारोपण के माध्यम से धरती माता की गोद को हरी-भरी रखे। मौके पर फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव, राजेश कुमार राजू, शशिभूषण कुमार, सोनू सरकार, सोनू भगत, रुपेश कुमार, अमित यादव, मुकेश कुमार, ललित भगत, विद्यासागर, संतोष कुमार, विद्यानंद, बिट्टू चौरसिया, हिमांशु कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
إرسال تعليق