5 शिक्षकों को स्थानांतरण के बाद समारोह आयोजित कर शिक्षको ने दी विदाई।

 स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह में शिक्षक को सम्मानित करते 



कोशी तक/ चौसा मधेपुरा:- मधेपुरा के चौसा प्रखंड में राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय अरजपुर के पांच शिक्षकों को अन्य जिलों में स्थानांतरण होने पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने की।

सम्मानित शिक्षक:

- कुमारी श्वेता भारती

- कुमारी साधना भारती

- अरुण कुमार

- बम कुमार

- जनार्दन कुमार

समारोह में व्यक्त किए गए विचार:

- मुख्य अतिथि बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है।

- जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने शिक्षण में गिजू भाई पटेल की पंक्ति "बच्चे तो गीली मिट्टी के समान होते हैं, जरूरत है उसे अच्छे सांचे में ढालने की" अपील की।

- शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता अरविन्द आनंद ने अच्छे शिक्षक की कृति और यादों के बारे में बात की।

समारोह के अन्य पहलू:

- स्वागत गान विद्या लय की छात्राओं माही कुमारी और अदिति कुमारी ने प्रस्तुत किया।

- धन्यवाद ज्ञापन बुनिया दी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने किया।

इस अवसर पर गांधी उच्च विद्यालय के शिक्षक लाल बिहारी यादव, प्रदीप कुमार, प्रणव कुमार पंकज, नीतीश भारती, विकास यादव, अरुण कुमार शेखर, रुपेश कुमार, मनोज कुमार साह, सुनील राम, अनुभा राय, अंकेश कुमार यादव, हरिलाल पासवान आदि ने अपने उदगार व्यक्त किये।

चौसा से नौशाद आलम 

 

Post a Comment

أحدث أقدم