सीएसपी संचालक से 4 लाख 13 हजार लूट की घटना में 2 लाख 11 हजार 900 के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार।

 सीएसपी संचालक से लूटे 2 लाख 11 हजार 900 सहित 2 अपराधी गिरफ्तार 


कोशी तक/ उदाकिशुनगंज मधेपुरा:- मधेपुरा के उदाकिशुनगंज में सीएसपी संचालक अरविंद कुमार के साथ हुई लूट कांड का सफल उद्भेदन हुआ है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और लूटी गई रकम में से 2,11,900 रुपये बरामद किए।

घटना का विवरण

- सीएसपी संचालक अरविंद कुमार ने एसबीआई उदाकिशुनगंज से 4,13,500 रुपये निकाले थे।

- हरैली और आनंदपुरा के बीच तीन अपराधियों ने उन्हें धक्का देकर गिराया और पिस्टल सटाकर रुपये, आधार कार्ड, मोबाइल और मोटरसाइकिल की चाभी छीनकर भाग गए।

पुलिस की कार्रवाई

- उदाकिशुनगंज थाना कांड सं0-379/25 दर्ज किया गया।

- दो अभियुक्त - रविंदर कुमार उर्फ रोविन यादव और नितीश कुमार - गिरफ्तार किए गए।

- नितीश कुमार के पास से एक देशी रिवाल्वर भी बरामद हुआ।

- बरामद सामान: 2,11,900 रुपये, आधार कार्ड, एक देशी रिवाल्वर

Post a Comment

أحدث أقدم