ग्रामीणों के हत्थे चढा 3 लूट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी
घटनास्थल पर पहुंची सिंहेश्वर पुलिस और पुलिस अधिकारी
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- सुखासन नहर के पास घर जा रहे टोटो चालक से लूटपाट के दौरान हो हल्ला पर पहुंचे ग्रामीणों ने 3 अपराधी को पकड़ा। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार टोटो चालक भवानीपुर वार्ड नंबर 6 निवासी इनर देव मुखिया उर्फ बिजो मुखिया शाम लगभग 8 बजे के करीब अपना टोटो लेकर घर जा रहा था। सुखासन नहर के पश्चिम पुलिस के पास 3 बाईक सवार ने उसे रोका और पिस्तौल सटा कर पुरे दिन की कमाई लगभग 1 हजार रुपए लूट लिया। उसी दौरान बाईक से अपने घर जा रहे भवानीपुर निवासी मो. मंजुर आलम और उसका पुत्र मो. सद्दाम ने उसे देखा और आवाज दिया। उसके हाथ में पिस्तौल देख दोनों पिता पुत्र हल्ला करते हुए भागा। हो हल्ला सुन कर गांव के तरफ से कई युवक दौरा और बाजार से वापस आ रहे और खेत से लौट रहे लोगों ने दोनों तरफ से घेर कर सभी 3 अपराधी को पकड़ लिया। जिसने अपना नाम सुखासन वार्ड नंबर 3 निवासी गोविंद मेहता का पुत्र रनवीर मेहता बताया। जबकी दोनों सुपौल जिला के मोहनिया वार्ड नंबर 14 निवासी बिशुनदेव ठाकुर का पुत्र रोहित कुमार और बाड़ा एकमा निवासी बैजनाथ यादव का पुत्र किशोर कुमार बताया। उसके पास एक बाईक पल्सर काला रंग का बीआर 50 एएच 2668 को भी पकड़ कर सिंहेश्वर पुलिस के हवाले कर दिया। मालुम हो इसी जगह पर लगातार लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है। कुछ दिन पहले शिक्षक प्रमोद पोद्दार से भी 12 हजार 500 की लूट हुई थी। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया की
إرسال تعليق