नीतीश कुमार 12 अगस्त को 125 युनिट मुफ्त बिजली को लेकर उपभोक्ता के साथ करेंगे लाइव संवाद।

 

12 अगस्त के मुख्यमंत्री लाइव टेलीकास्ट की तैयारी 



कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:-  बिहार सरकार ने "मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना" का विस्तार किया है, जिसके तहत राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक की बिजली बिल पूर्णतः निःशुल्क कर दी गई है। इस योजना का लाभ जुलाई 2025 की खपत के आधार पर अगस्त 2025 के बिल से मिलेगा।

आगामी कार्यक्रम की तैयारी 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ताओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम है। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 बजे लाइव टेलीकास्ट से जुड़ कर बिहार की जनता को 125 युनिट मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसकी तैयारी के लिए प्रखंडवार स्थल का चयन कर वहा कर्मी और पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है।

प्रखंडवार कर्मियों, पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति 

सिंहेश्वर प्रखंड में 4 जगहों पर शिविर लगाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल 

पहला प्रखंड कार्यालय सिंहेश्वर के कला भवन में बीडब्लुओ चंदन कुमार के नेतृत्व में विधुत विभाग और पंचायत के लगभग 10 प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ मौजूद रहेंगे। 

दुसरा सुखासन पंचायत के पंचायत सरकार भवन में बीपीआरओ रोहित कुमार और विद्युत विभाग सहित पंचायत के 10 कर्मी मौजूद रहेंगे।

तीसरा बैहरी पंचायत के पंचायत भवन बैहरी में पशु चिकित्सक डा. संजय राम के साथ लगभग 9 कर्मी मौजूद रहेंगे।

चौथा मानपुर पंचायत के पंचायत भवन मानपुर में कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश कुमार के नेतृत्व में 9 कर्मियों के साथ सभी समस्याओं के समाधान के लिए मौजूद रहेंगे। 

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सुविधा 

कार्यक्रम स्थल पर इंटरनेट, बड़े एलईडी स्क्रीन, साउंड सिस्टम, वाटर प्रूफ पंडाल और उपभोक्ताओं को बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां उपलब्ध रहेगा।

तकनीकी सहयोग 

मधेपुरा अनुमंडल में चंदन कुमार और उदाकिशुनगंज में तरूण कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है।

कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए वरीय प्रभार में मधेपुरा में डीडीसी अनिल बसाक और उदाकिशुनगंज में एडीएम अरुण कुमार को दायित्व सौपा गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का संदेश उपस्थित उपभोक्ताओं को पढ़कर सुनाया जाएगा।

इस बाबत सिंहेश्वर जेई कुनाल कुमार ने बताया की इस योजना की जानकारी हम लोग लगातार कैंप लगा कर लाभुकों को जागरूक कर  रहे है।  12 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाइव होकर सभी उपभोक्ताओं को विस्तार से जानकारी देंगे। उन्होंने कहा 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त दी जा रही है।  इसके लिए किसी तरह का कोई आवेदन नही देना है। ना ही किसी तरह के साइबर फ्रॉड में फंसना है। इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता है। उन्होंने अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को शिविर में पहुंच कर इसका लाभ उठाने की बात कही।

Post a Comment

أحدث أقدم