कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा:- एक बार फिर मुरलीगंज में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामला मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र का है। जहा चोरों के द्वारा मुरलीगंज पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मुरलीगंज में चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मुरलीगंज अंतर्गत वार्ड नंबर 14 स्थित एक प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन फ्यूचर एकेडमी के डायरेक्टर रंजीत सिंह के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। देवघर से लौट के बाद घटना की जानकारी देते हुए घर के मुखिया रणजीत सिंह ने बताया कि वह दिनांक 13 जुलाई रविवार को अपने घर में पूर्ण तालाबंदी करने के बाद पूरे परिवार के साथ बाबा धाम देवघर के लिए निकले थे। वह अपने पूरे परिवार के साथ पैदल यात्रा कर रहे थे। इसी क्रम में उनके घर में शातिर चोरों ने सेंध लगाकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में चोरों ने घर के मेन गेट का ताला सहित कई कमरों का ताला भी तोड़ा और साथ ही हर अलमारी और सेफ बॉक्स को तोड़कर जेवर नगदी सहित 15 लाख से ज्यादा की चोरी कर ली। रणजीत सिंह ने बताया कि 18 जुलाई शुक्रवार को उनके स्कूल के ही सफाई कर्मी के द्वारा उनके घर का ताला टूटा हुआ देखने पर चोरी की आशंका जताते हुए उन्हें घटना के बारे में सूचना दी। इस घटना की जानकारी मुरलीगंज पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंचकर मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने सभी तथ्यों का जायजा लेते हुए जांच प्रक्रिया में जुड़ गए।
मुरलीगंज से अंशु भगत
एक टिप्पणी भेजें