घर खाली कराने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज।

 भूमि विवाद में मारपीट दोनों पक्ष से मामला दर्ज 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा :- सिंहेश्वर नगर पंचायत में दो पक्षों में मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। दो पक्षों के आवेदन पर सिंहेश्वर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया। जानकारी के अनुसार राधाकृष्णन चौक वार्ड नंबर 1 में रह रही चंदा कुमारी ने आवेदन देकर बताया कि मेरे पति पानी बेचने का काम करते है। जब वह पानी बेचने गए तो रमण कुमार यादव, राजीव राजा, ललीत यादव, रंजना देवी, आजाद देवी, निलु कुमारी, पिंटू कुमार घुसकर मारपीट कर घर खाली करने की घमकी दी।  उसी दौरान उसका पति रंजीत कुमार राणा भी वहा पहुंचा। और मुझे बचाने लगा इस दौरान उन लोगों ने मारकर इनका सर फोड़ दिया। घर  में रखा जेवर और पैसा लूट लिया। 

वही दुसरे पक्ष से रमण कुमार यादव ने आवेदन देकर बताया कि मेरी पत्नी  आजाद देवी घर में अकेली थी। चंदा कुमारी और उसका पति रंजीत राणा घर में घुसकर मार पीट करने लगा। रंजना कुमार और नातिन को खदेड़ कर सड़क पर मारने लगी। और घमकी देती है। कि एसीड फेक कर जला दुंगी। उसके पिता और भाई भी हसेरी लेकर पहुंच जाता है। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि दोनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم