सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में एक दिन में 3 बाईक की चोरी
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा :- सोमवार को बाबा सिंहेश्वर नाथ के जलाभिषेक के आए श्रद्धालुओं की बाईक एक ही रोड पोस्ट ऑफिस रोड से 3 बाइक की चोरी करने का मामला सामने आया है। सभी तीन बाईक विभिन्न जगहों के लोगों की हीरो स्प्लेंडर बाइक थी। जिससे लगा कर पुजा करने गया था। जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर के पोस्ट आफिस रोड में अन्नपूर्णा वस्त्रालय के पास भर्राही बाजार के पीपर पता वार्ड नंबर 11 निवासी रंधीर कुमार ने अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 43 एए 3749 सुबह लगभग 4 बजे लगाकर बाबा मंदिर जल चढाकर लौटे तो वहा बाईक नही थी।
दुसरी घटना सुबह 4 बजे ही पुर्णिया जिला के जानकीनाथ वार्ड नंबर 18 निवासी संजीव कुमार ने बताया की सुबह 5 बजे अपना हीरो स्प्लेंडर बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 43 एयू 9734 लगा पुजा करने गए। वापस आने पर वहा बाईक नही था।
तीसरी घटना भी मधेपुरा जिला के मुरलीगंज अमरपुरा के सिगिओंन निवासी मनीष कुमार ने भी बताया सोमवार को सुबह 4 बजे पोस्ट आफिस रोड में अन्नपूर्णा वस्त्रालय के आगे प्रदुमन टेलिकॉम मोबाइल दुकान के आगे अपना हीरों स्प्लेंडर बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 4311 एटी 5522 लगाकर बाबा मंदिर में पुजा करने गए। पुजा कर वापस आने पर उस जगह से बाईक गायब थी। उस रोड में 2 दिन अब तक 4 बाईक गायब होने से लोग सहमे हुए हैं। वही सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगा हुआ है। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
إرسال تعليق