7 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था।
सावन मास में आने वाले श्रद्धालुओं को कहीं से कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए ट्रैफिक डीएसपी श्री झा ने बताया कि पूरे सिंहेश्वर नगर परिषद क्षेत्र में 7 जगह पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है।पार्किंग की व्यवस्था दुर्गा चौक, पुलिस लाइन, राम जानकी ठाकुरवाड़ी, नारियल विकास बोर्ड, मेला परिसर क्षेत्र, मवेशी हॉट, बाबा पार्किंग में रहेंगे।
भारी वाहनों का प्रवेश बंद
श्रावणी मेला में रविवार और सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रविवार की रात्रि से सोमवार के शाम 7 बजे तक भारी वाहनों एवं फोर व्हीलर गाड़ियों का प्रवेश बिल्कुल वर्जित रहेगा। वही भीड़ की स्थिति को देखते हुए समन्वय स्थापित कर शर्मा चौक तक बाईक को आने दिया जा सकता है। लेकिन इस रास्ते से जाने नही दिया जाएगा। दुर्गा चौक से लेकर मंदिर के सीमा क्षेत्र तक सड़क पर बिल्कुल कोई गाड़ी नहीं चलेगी। इसकी जवाबदेही वहां प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की होगी। वही स्थानीय लोगों को छोटे छोटे गलियों का उपयोग करना होगा।
शिवगंगा पर नही रहेगा फुल दुकान।
ब्रीफींग के दौरान एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि मंदिर परिसर में तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी इस बात का खास ख्याल रखेंगे की शिवगंगा पोखर पर किसी के द्वारा फूलों की दुकान नहीं लगाई जाएगी। और ना ही मंदिर परिसर में कोई चाय, पान और गुटखा का दुकान रहेगा। फूल की दुकान जहा लग रही है वही लगाई जाएगी। और दुकान को भी व्यवस्थिति करने का निर्देश दिया।
जगह जगह सीसीटीवी कैमरे तैनात
एसडीओ श्री कुमार ने बताया की किसी भी तरह के बारदात पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही श्रावणी मेला में उसका नियंत्रण मंदिर परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष में रहेगा। भीड़ को देखते हुए किसी भी तरह के बारदात के बाद थाना में शिकायत के बाद ही सीसीटीवी फुटेज दिखाया जाएगा।
नियत जगह पर तैनात नही रहने पर कारवाई निश्चित।
डीएम तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह ने कहा 133 जगह पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी अपने अपने जगह पर रह कर श्रद्धालुओं के साथ अपनेपन का व्यवहार रखेंगे। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं के बीच जिला का नाम खराब नही हो। सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी जिनकी जहां ड्यूटी है वह अपने ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। जब तक आगे के सिफ्ट वाले अधिकारी नही आ जाते ड्यूटी नही छोड़ेंगे। उन्होंने चेतावनी दी की पूर्व वर्षों में ड्यूटी पर नहीं रहने वाले मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल पर कार्रवाई हो चुकी है। इसीलिए इस बार ऐसी कोई गलती ना करें जिससे वह कार्रवाई के जद में आए। अगर किसी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत होती है तो अपने स्तर से उसका समाधान करें। अगर समिधान में कोई समस्या है तो अपने वरिय से समन्वय स्थापित कर उसका समाधान करे। मंदिर परिसर में ज्यादा भीड़ होने पर बाहर में ही श्रद्धालुओं को धीमा करेंगे। भीड़ बढ़ने पर मंदिर परिसर में बीच में रस्सी लगाकर कतारबद्ध करने का काम करेंगें। श्रद्धालुओं से प्रेम से बात करें। क्योंकि वह कष्ट करके पूजा करने आते हैं।
भ्रमण शील स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध।
श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर तो लगा ही रहेगा। वही किसी भी तरह की घटना दुर्घटना पर भ्रमणशील चिकित्सकों की टीम नियंत्रण कक्ष में तैनात रहेंगे। जो सुचना मिलते ही स्थल पर पहुंच कर स्वास्थ्य सेवा देंगे।
बाजार का जल जमाव को पीएचईडी करेंगे दुरूस्त
सिंहेश्वर बाजार में पीएचईडी की लापरवाही के कारण जगह जगह पानी के रिसाव को बंद करने नल से आ रहे गंदे पानी को दुरूस्त करने का सख्त निर्देश पीएचईडी विभाग के ईई को दिया।
वहीं मौके पर डीसीसी सह सचिव अनिल बासाख, सीएस मिथलेश कुमार, डीटीओ निकिता, उप समाहर्ता सह प्रबंधक संतोष कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष पुनम देवी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मधेपुरा तान्या कुमारी, नगर पंचायत सिंहेश्वर राजकुमार कुशवाहा, पीएचईडी ईई कुमार निखिल, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, सीओ नवीन कुमार सिंह, न्यास कोषाध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल, विजय सिंह, अस्मिता सिंह, रोशन ठाकुर, हरेंद्र मंडल एवं अन्य मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें