कल से सावन शुरू बाजार में जलजमाव से तैयारी को झटका


बाबा सिंहेश्वर मंदिर जाने का मुख्य रास्ता पर लगा जलजमाव 
श्रद्धालुओं को चिढ़ा रहा सड़क में बने गढ्ढे 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा :- श्रावणी मेला को लेकर प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है।   शुक्रवार से शुरू हो रहे श्रावणी मेला के बाबजूद नगर पंचायत सिंहेश्वर का मुख्य बाजार नरक पंचायत बन गया है। मुख्य बाजार सिंहेश्वर में नाला निर्माण के दौरान पीएचईडी विभाग के पानी सप्लाई के घरेलू पाईप को जगह जगह जेसीबी लगा कर निर्ममता के साथ तोड़ दिया गया। जिसके बाद एनएच और पीएचईडी विभाग ने इस पर कोई संज्ञान नही लेने के कारण जगह जगह टुटा हुआ पाइप से पीएचईडी का पानी तेज रफ्तार सड़क पर जमा हो रहा है। और पुरा सड़क किचड़ मय हो गया है। वही नाला बना रहे मजदूर पानी के निकासी की कवायद में पश्चिम साईड के नाला में छेद कर पानी निकालने के काम कर रहे थे। लेकिन पीएचईडी के पाईप को जब तक सभी जगह ठीक नही किया जाएगा तब तक जलजमाव और सड़क टुटने का काम होता रहेगा। वही इस तरह पीएचईडी के पाईप का रिसाव कमाख्या होटल के पास भी है। 3 दिन पहले वहा पहले की तरह ही ठीक करने का दिखावा किया गया। लेकिन सही से लिकेज बंद नही करने के कारण पानी का रिसाव चालु है। सवाल उठना लाजिमी है कि अधिकारियों के द्वारा काम को नजरंदाज क्यों किया जाता है। 

Post a Comment

और नया पुराने