खगड़िया के बेलदौर कोचिंग में पढ रहे युवक के लापता होने से सिंहेश्वर में उसके परिजन परेशान। खोज के लिए दर दर भटक रहे हैं।

कोचिंग लापता बालक कर्मवीर कुमार का फाइल फोटो 



कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- नगर पंचायत सिंहेश्वर के चंदन राम का 10 वर्षिय पुत्र के खगड़िया जिले के कोचिंग सेंटर से लापता होने से परिजन काफी परेशान नजर आ रहे हैं। जानकारी के के अनुसार नगर पंचायत सिंहेश्वर के रमानी टोला वार्ड नंबर 7 निवासी चंदन राम, माता का नाम रंजना देवी का पुत्र कर्मवीर कुमार अपने जीजा के गांव खगड़िया जिले के माली पंचायत वार्ड नंबर 2 स्थित विष्णुपुर के मां शारदे कोचिंग सेंटर में आवासिय रह कर पढ़ाई करता था। 3 जुलाई को सुबह 5 बजे से ही मां शारदे कोचिंग सेंटर से लापता है। परिजन उसको खोज खोज कर परेशान हो रहे हैं। जिसकी सुचना बेलदौर थाना में दिया गया। हालांकि सोशल मिडिया के द्वारा भी बच्चे को खोजने की अपील की गई है। जिसमें उसके परिजनों से संपर्क करने के लिए 8102875650 और 6230036461 नंबर दिया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم