श्रद्धालुओं से अधिक पार्किंग की वसुली पर उप समाहर्ता ने संवेदक से पुछा स्पष्टीकरण।

 

आस्था भवन धर्मशाला पर लगा न्यास का पार्किंग तय दर बाईक वाले से चार पहिया वाहन का शुल्क लिया जाता है।



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा :-  श्रावणी मेला को देखते हुए जहा जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सेवा में पलक पांवड़े बिछाए बैठे हैं। वही पार्किंग की अवैध वसूली के कारण श्रद्धालुओं हताश और निराश होकर सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति को कोसने में पिछे नही हट रहे हैं। हालांकि सोमवार को पार्किंग के लगातार शिकायत पर सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक सह वरिय उप समाहर्ता संतोष कुमार ने पाया की निर्धारित दर से काफी 100 प्रतिशत से अधिक की वसूली किया जा रहा है। जिसे देखते हुए पार्किंग संवेदक विजय कुमार सिंह को इस मामले में 24 घंटे के अंदर स्पष्टिकरण देने का पत्र जारी किया है। मालूम हो कि पार्किंग की मनमानी का आलम यह है कि रसिद पर भी चार पहिया वाहन दर्ज राशि बाईक वाले से वसुला जा रहा है। जिसके बाद वरिय उप समाहर्ता ने स्पष्टिकरण पुछा है।

Post a Comment

और नया पुराने