बाबा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पीएनबी बैंक ने लगाया 90 लीटर वाला आरओ सिस्टम।


मंदिर परिसर में लगा पीएनबी का पेयजल हेतु आरओ सिस्टम 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा :- श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए पंजाब नेशनल बैंक सिंहेश्वर की ओर से 90 लीटर वाला टाटा वोल्टास कंपनी का आरओ का उद्घाटन डीडीसी सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव अनिल बासाख ने किया गया। इस अवसर पर डीडीसी श्री बसाक ने कहा आरओ सिस्टम लगाने बाबा के पुजा करने आने वाले श्रद्धालुओं को ठंडा और शुद्ध पेयजल मिलेगी। 

इस बाबत अधिकारी ऐसोसिएशन के सचिव निरज कुमार यादव ने बताया की विगत दिनों में मंदिर परिसर स्थित आरओ के खराब रहने के कारण श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सदस्यों के सुझाव और  डीडीसी के निर्देश पर पंजाब नेशनल बैंक के रिजनल आफिस पुर्णिया को सुझाव भेजा गया। रिजनल आफिस ने समाजिक कार्यों को देखते हुए तुरंत ही मंदिर परिसर के लिए 90 लीटर का आरओ सेंसन कर दिया। जिसका उद्घाटन आज उप विकास आयुक्त सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव अनिल बासाख के द्वारा किया गया। यह आरओ 1 घंटा में 25 लीटर पानी पीने के लिए फिल्टर करता है। डीडीसी के साथ मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल, सदस्य विजय कुमार सिंह, रौशन ठाकुर, अमरनाथ ठाकुर उर्फ लालबाबा, रधु बाबा, भवेश सिंह, कन्हैया ठाकुर पीएनबी के वरिय प्रबंधक मधेपुरा निरज कुमार, प्रबंधक सिंहेश्वर मनमोहन झा, प्रबंधक अमीत कुमार, पीएनबी के अधिकारी अभिषेक रंजन, कुंदन मंडल, ज्ञानेंद्र कुमार,  विलास कुमार, विश्व विजय कुमार, विकास कुमार, शशी भूषण कुमार, अभिषेक झा, चंद्र शेखर कुमार, अजीत रजक, शिवानी कुमारी, नरेश कुमार निराला, वरूण प्रकाश मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم