यह किसी झील का नही लहेरी टोला जाने का रास्ता
जल जमाव की सरांध में रहने को मजबुर है वार्ड नंबर 1 निवासी
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा :- नगर पंचायत सिंहेश्वर में श्रावणी मेला को लेकर जहा नगर पंचायत साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था का दावा करता है। वही नगर पंचायत के सबसे चर्चित वार्ड नंबर 1 लहेरी टोला जल जमाव के कारण नरक बन कर रह गया है।
जल जमाव की है समस्या।
नगर पंचायत सिंहेश्वर का वार्ड नंबर 1 लहेरी टोला दुर्गा चौक गम्हरिया रोड से सिंहेश्वर पीपरा रोड एनएच 106 में मिलती है। जिसमें सिंहेश्वर के तात्कालिन मुखिया के द्वारा नाला का निर्माण कराया गया। लेकिन दोनों तरफ में किसी ओर निकास नही रहने के कारण घर से निकला पानी और मल मुत्र सड़क पर शोभा बढ़ाते दिख रहे हैं। साथ ही उस बीच अगर बारिश हो जाती है तो उस पानी के साथ मिल कर घर में घुसने लगता है। वही स्थानीय निवासी बरूण कुमार, बबलू कुमार, मो. हासिम, मो. तौसीफ, मो. आलम, मो. आसिफ, मो. अजमत, मो. हारून, मो. अली, नितिश कुमार ने बताया कि बारिश हो या नही हो निकास नही रहने के कारण जमा हुआ पानी की सरांध से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। वही यहां की स्थिति देख कोई आना नही चाहता है। इस मुहल्ले वासियों की जिंदगी नरक बन गई है। नाला को एनएच 106 के नाला में जोड़ने के लिए महज 60 से 70 फीट नाला को बढ़ाना होगा। ताकि पानी नाला से निकल सके।लोगों ने जलजमाव को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
एनएच के नाला से महज 60 से 70 फीट की दुरी तक बना नाला
कहते हैं वार्ड पार्षद
नगर पंचायत सिंहेश्वर के वार्ड नंबर 1 के वार्ड पार्षद शंकर चौधरी ने कहा एक साल से लहेरी टोला की समस्या को लेकर नाला और सड़क निर्माण को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को योजना के लिए आग्रह किया गया है। लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नही हुई है।
नगर पंचायत अध्यक्षा ने दिया आश्वासन
नगर पंचायत अध्यक्षा पुनम देवी ने बताया कि योजन को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। संभवतः 15 अगस्त से नाला निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ताकि लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाई जा सके।
ईओ भी दिखे साकारात्मक
नगर पंचायत सिंहेश्वर के कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा ने कहा योजना का कार्य प्रोसेस में है। जल्द से जल्द कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें