सिंहेश्वर मधेपुरा एनएच 106 पर पुलिस वैन की ठोकर से टोटो पर सवार 6 यात्री घायल। जेएनकेटी में चल रहा इलाज।

 जेएनकेटी मेडिकल कालेज में इलाजरत घायल 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा :- मधेपुरा सिंहेश्वर एनएच 106 जजहट सबैला वार्ड नंबर 10 में रविवार को पुलिस वैन ने पिछे से एक टोटो को ठोकर मार दिया। जिससे टोटो पर सवार 6 यात्री बुरी तरह घायल हो गया। जिसमें टोटो चालक की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार को लगभग साढ़े 10 बजे के करीब एक पुलिस भान तेज रफ्तार के साथ  एनएच 106 पर आगे  जा रहे टोटो को पिछे से धक्का मार कर फरार हो गया। भान के ठोकर से टोटो चालक समेत कुल 6 लोग घायल हो गए। जिसे उठा कर जेएनकेटी मेडिकल कालेज लाया गया। जहा टोटो चालक आफताब की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। वही टोटो में सवार शिबु सादा, धीरेंद्र सादा, सरसी देवी और सुमित्रा देवी एक बच्चा सवार था। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस लाईन के पुलिस भान की ठोकर से घायलों को इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कालेज पहुचाया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने