कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन में प्रशासन ने सड़क से बल पुर्वक अतिक्रमण हटाया और रूके हुए निर्माण कार्य शुरू करवाया। अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया।
मामले की जानकारी:
- अतिक्रमण वाद संख्या 06/24-25 में पारित अंतिम आदेश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया था।
- सड़क पर अतिक्रमण के कारण पीसीसी रोड और नाला निर्माण कार्य रुका हुआ था।
- मुखिया किशोर कुमार ने अतिक्रमण की शिकायत की थी और सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी।
प्रशासन की कार्रवाई:
- अंचल कार्यालय ने जांच के बाद अतिक्रमण वाद दर्ज कर सुनवाई की और अतिक्रमण करने वालों को कई बार मौका दिया।
- इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिससे निर्माण कार्य बाधित हो रहा था।
- अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, एसआई के डी यादव और पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया और पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया गया।