कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सीएचसी सिंहेश्वर में एएनएम की लापरवाही से बच्चे की मौत का आरोप लगाया। परिजनों ने बताया गया कि अस्पताल आने से लेकर बच्चे की मौत तक एएनएम के द्वारा बच्चे के स्वस्थ होने की बात बताई गई थी। लेकिन स्वस्थ बताए गए बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया। बच्चे के पिता कुम्हार टोला पटोरी वार्ड नंबर 14 निवासी मंटू कुमार पंडित ने बताया कि एक दिन पूर्व गर्भवती पत्नी गुरु कुमारी को लेकर अस्पताल पहुंचा था। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एएनएम के द्वारा जांच के बाद बच्चे को स्वस्थ बताया गया। जिसके बाद रात में गर्भवती पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया। उस वक्त ड्यूटी पर तैनात एएनएम ने दुबारा जांच कर पेट में पल रहे बच्चे को स्वस्थ होने की बात कही। और कहा कि तीन घंटे के बाद बच्चा डिलीवर हो जाएगा। तीन घंटा बीतने के बाद जब दुबारा एएनएम को डिलीवरी के बारे में पूछने गया तो वह सोने चले गई थी। जब उनसे पूछा गया तो एएनएम ने झल्लाते हुए जाने के लिए बोलते हुए कहा कि बच्चा अब सुबह में डिलीवरी होगा। जब सुबह बच्चा डिलीवर हुआ तो वह मरा हुआ था। जिसके बाद से ही परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों ने यह भी कहा कि बार- बार जांच करवाने के बारे में पूछा लेकिन सभी एएनएम ने जांच भी करवाने नहीं दिया। वहीं घटना के बाद अस्पताल को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया। थाना से एसआई देवेंद्र ठाकुर, केडी यादव सहित दर्जनों पुलिस बल अस्पताल में पहुंच गए।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की जांच:
- प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविंद्र कुमार ने बताया कि एएनएम माला कुमारी और पोरषिय किंडो से घटना के बारे में जानकारी ली गई है।
- उन्होंने बताया कि बच्चा स्वस्थ था, लेकिन प्लेसेंटा छोटा होने के कारण बच्चे की मौत हो गई।
- प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने यह भी बताया कि पूरी जांच करने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।