कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा:- मुरलीगंज में मंगलवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार जख्मी हो गए। घटना मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 पर बेलदौर नहर के समीप हुई, जब दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों घायलों को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया गया।
घायलों की जानकारी:
- सुनील कुमार झा (40): कुमारखंड थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड नंबर चार निवासी सुनील कुमार झा अपने गांव सुखासन आ रहे थे, जब उनकी बाइक को एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी। सुनील का सर फट गया है और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
- कौशल कुमार (20): बिहारीगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर वार्ड नंबर 13 निवासी कौशल कुमार अपने ससुराल शंकरपुर बेतौना जा रहा था, जब दुर्घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
कार्रवाई:
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों जख्मी चालकों को अस्पताल लाया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
मुरलीगंज से अंशु भगत