बाइक चला कर जा रहे अधेड़ की हार्ट एटेक से मौत
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा :- गणपतगंज से मधेपुरा जा रहे इंसोरेंस कंपनी के फिल्ड अफसर को सीने में दर्द हुआ। बाईक रोक कर सिंहेश्वर के प्रसिद्ध चिकित्सक को लगाया फोन कहा तबियत बहुत खराब हो रही है। लेकिन मौत ने उसके आने से पहले ही उसकी जिंदगी छिन ली। इस घटना से प्रत्यक्षदर्शी भी हो गए हैरान। जानकारी के अनुसार गणपत गंज विष्णु मंदिर के निर्माता डा. पवन कुमार मल्लिक के भाई 66 वर्षिय गिरिश कुमार मल्लिक जो नेशनल इंसोरेंस कंपनी के फिल्ड अफसर के साथ कई इंसोरेंस कंपनी का काम करता था। इंसोरेंस के काम से ही गणपतगंज से मधेपुरा जा रहा था। रास्ते में सिंहेश्वर पहुंचने से पहले बाबा फ्युल सेंटर के पास स्थित होटल के पास सीने में दर्द उठा और होटल के आगे बाईक लगा कर होटल के आगे रखा बैंच पर बैठते बैठते जेब से मोबाइल निकालकर चिकित्सक को फोन किया। और तब तक वहा उपस्थित लोग उससे हाल चाल पूछा तो उसने दर्द से कराहते हुए कहा डा. दीपनारायण चौधरी को बुला दिजिए उसी को फोन किए हैं। और वही बैंच पर गीर गया और देखते ही देखते दम तोड दिया। वही परिजन भी घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची। जानकारी के बाद सिंहेश्वर थाना भी घटनास्थल पर पहुंचा और शव का पंचनामा कर शव को थाने ले गई।