शिक्षा का एक मंदिर आरआर ग्रिनफिल्ड इंटरनेशनल स्कूल का ब्रांच सिंहेश्वर में खुला। तय होंगे शिक्षा के नये नये मानक। सिंहेश्वर के लिए होगा मिल का पत्थर साबित।

Dr.I C Bhagat
0

 

आरआर ग्रिनफिल्ड सिंहेश्वर ब्रांच स्कूल का उद्घाटन करते अतिथियों 
अतिथियों का स्वागत करते डायरेक्टर राकेश कुमार 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा :- आर आर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा का एक नया ब्रांच सिंहेश्वर में पर्यावरण की गोद में खुला है। जिसका सोमवार को समारोह आयोजित कर उद्घाटन किया गया। जिसमें समावेशी समाज के निर्माण को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गों के लोगों को मंच पर बुलाकर उद्घाटन किया गया। जिसमें मंदिर के वरिष्ठ पुजारी लालबाबा, पवन ठाकुर, पंकज ठाकुर, संतोष ठाकुर, मुरारी ठाकुर के मंत्रोच्चार के साथ आरआर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के मेनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार राजू के पिता सिंहेश्वर महतो, सिंहेश्वर लायंस क्लब के सचिव संजीव कुमार, मधेपुरा के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. आर के पप्पू, डा. सुधाकर, डा. संतोष कुमार, वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष अरविंद प्राणसुखका, जमीन मालिक सत्यनारायण भगत और उनके दो पुत्र डा. अनुराग और इं. आनंद कुमार, पुर्व उप प्रमुख राजेश कुमार झा, मधेपुरा राजद नेत्री विनीता भारती, नया सवेरा फाउंडेशन के संस्थापक कोमल कुमारी, श्रृगी श्रृषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, पीएनबी के ब्रांच मैनेजर अमीत कुमार, सुदेश शर्मा, बमशंकर झा, सहित कई गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान आरआर ग्रीनफील्ड के मेनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार राजू ने अपने ओजस्वी मंच संचालन से हाल में बैठे सभी गणमान्य को गदगद कर दिया। वही  सभी अतिथियों का स्वागत बुके से किया गया जबकि गायक रौशन कुमार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत अपने सुरीले स्वागत गान से किया। वही कार्यक्रम में विधालय के बच्चे द्वारा शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया।शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत करती विधालय की छात्राएं 

मेनेजिंग डायरेक्टर श्री राजु ने नव स्थापित विद्यालय में निम्न सुविधाओं का जिक्र करते हुए बताया कि यह विद्यालय पूर्णता प्राकृतिक की गोद में बसा हुआ है। विधालय तक आने के लिए झा टोला के सड़क से और अरूण सिंह के आरा मिल के बगल से भी एक रास्ता पहुंचती है। विधालय में अनुभवी शिक्षक द्वारा पठन-पाठन की व्यवस्था है। बच्चों को अंग्रेजी में पूर्णतया वार्तालाप सिखाया जाता है। कंप्यूटर साइंस लैब की व्यवस्था एक्टिविस्ट से बेस्ट सुसज्जित क्लास, पठन-पाठन,  शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, सिलेक्ट कैंपस एवं क्लास की व्यवस्था, सिक्योरिटी गार्ड से युक्त सुरक्षित परिसर, बड़े खेल के मैदान से सुसज्जित विद्यालय, नेतरहाट, नवोदय, सैनिक स्कूल एवं सीमतुल्ला तैयारी की व्यवस्था, साफ सुथरा शौचालय की व्यवस्था, अनुभवी चिकित्सक के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था, मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था, छात्राओं के लिए विशेष छूट, छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग छात्रावास की व्यवस्था, पोषण युक्त संतुलित आहार की व्यवस्था, छात्रावास में रहने वाले बच्चों के लिए विशेष पठन-पाठन की व्यवस्था, साथ ही विद्यालय में अति सुंदर कैंटीन की व्यवस्था,  साथ ही उन्होंने बताया कि यहां आज निशुल्क नामांकन लिया जा रहा है। मौके पर डा. अशिम प्रकाश, सचिदानंद चौधरी, मुरारी यादव, मुकेश शर्मा, शिक्षक रौशन सिंह, अशोक गुप्ता, बादल भगत, रघुनाथ भगत, मनीष कुमार, सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner