3 दिवसीय भगैत महासम्मेलन के लिए निकाली गई 1101 कुंवारी कन्याओं का कलशयात्रा।

Dr.I C Bhagat
0

 

भगैत सम्मेलन में 1101 कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलशयात्रा 


कोशी तक मधेपुरा:- मधेपुरा प्रखंड के धुर गांव पंचायत में तीन दिवसीय भगैत महासम्मेलन शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन भव्य कलश यात्रा से हुआ। इस यात्रा में 1101 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया और रथ पर सवार साधु-संतों और हजारों श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकाली ।

कलश यात्रा की मुख्य बातें:-

यात्रा का मार्ग :- कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर पंचायत वार्ड संख्या 8 स्थित सार्वजनिक दीनाभद्री परिसर होते हुए वार्ड नंबर 9 एवं वार्ड -05 से गुजर कर करीब 12 किलोमीटर की दूरी तय कर यज्ञ स्थल पर पहुंची।

श्रद्धालुओं की भागीदारी :- इस यात्रा में हजार से ज्यादा पुरुष और महिलाएं शामिल हुए। महिलाओं ने पीले वस्त्र पहनकर सिर पर कलश रखा।

श्रद्धालुओं की कतार :- श्रद्धालुओं की कतार तकरीबन दो किलोमीटर तक फैली रही.

महासम्मेलन के उद्देश्य:-

धार्मिक और सामाजिक शुद्धता :- आयोजक ने कहा कि भगैत धार्मिक और सामाजिक शुद्धता का प्रतीक बन रहा है।

सनातन धर्म :- सनातन धर्म वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से जुड़ा है।

विभिन्न धर्मों की महत्ता :- उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म से ज्ञान, मुस्लिम धर्म से शक्ति, ईसाई धर्म से प्रेम, बौद्ध धर्म से शांति, जैन धर्म से अहिंसा और सिख धर्म से आनंद व पवित्रता को अपनाना जरूरी है।

महासम्मेलन को सफल बनाने में अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद यादव, सचिव विरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष राम भरोस यादव, माला धारी चानो शर्मा, महंथ दीपनारायण दास, मुखिया दिनेश शर्मा उर्फ बबलू, जिला परिषद सदस्य रघुनंदन दास, सरपंच देवनारायण यादव, समाज सेवी प्रो.रणधीर कुमार यादव, मुकेश कुमार, उमेश यादव, शत्रुघ्न यादव, वार्ड पार्षद शशि यादव, वार्ड कमिश्नर निक्कू कुमार, अमृत बबलू, समिति उदय कुमार, पैक्स अध्यक्ष राज एवं समस्त ग्राम पंचायत के भक्तों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner