कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा:- मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में रामनवमी शोभायात्रा को स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय शोभा यात्रा से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा मधेपुरा जिला के पुलिस अधीक्षक पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाने के बाद लिया गया है।

इस घटना के बाद मुरलीगंज रामनवमी शोभा यात्रा से जुड़े लोगों ने एक बैठक रखी, जिसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर इस बार रामनवमी शोभा यात्रा नहीं निकाला जाएगा।रामनवमी शोभायात्रा नही निकालने का आवेदन सौंपते कार्यकर्ता
इसके बाद, सभी कार्यकर्ता एवं समाज के प्रमुख लोगों ने मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार को एक आवेदन देकर इसकी सूचना दी। इस घटना के बाद हिंदू समाज के सभी लोगों के मन में जिला प्रशासन के खिलाफ रोष पूर्ण भाव पैदा हो गया है।
मुरलीगंज से अंशु भगत