तुलसी बाड़ी रहुआ में आग लगने से 5 विगहा गेहूं लगा खेत जला।

Dr.I C Bhagat
0

 आग लगने के बाद खेत में जमा हुए लोगों की भीड़।



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- मधेपुरा के तुलसी बाड़ी रहुआ में एक बड़ी आग लगने की घटना हुई है। इस आग में लगभग 10 किसानों के 5 विगहा गेहूं के खेत जलकर राख हो गए। घटना के समय स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन दमकल की गाड़ी को आने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया।आग पर काबू पाने की कोशिश करतें दमकल कर्मी 

इस घटना के बारे में शोभा कांत यादव ने बताया कि स्थानीय लोगों की मेहनत से आग पर काबू पाया गया। वहीं, एमडी असफाक ने कहा कि उनके गांव में सड़क की समस्या है, जिससे दमकल की गाड़ी को आने में देरी होती है। उन्होंने चिंता जताई कि अगर ऐसी घटना फिर से होती है, तो पूरा गांव जल सकता है। लेकिन दमकल की गाड़ी घटनास्थल तक नही पहुंच पाएंगी।आग लगने से लगभग 5 विगहा गेहूं लगा खेत का फसल जला 

दमकल कर्मी चालक मधुसुदन आनंद ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली और वे तुरंत घटनास्थल के लिए निकल पड़े। हालांकि, रास्ता नहीं होने के कारण उन्हें परेशानी हुई, लेकिन आग पर काबू पाने में वे सफल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner