राजनीति में पढ़ भी कर आने पर उड़ान ऊंची निश्चित है - जीप सदस्य रविशंकर

Dr.I C Bhagat
0

 प्रथम श्रेणी आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते अतिथि 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर नगर पंचायत में 400 से उपर अंक लाकर सिंहेश्वर और कोचिंग इंस्टीट्यूट का नाम रौशन करने वाले 6 टापर छात्रों को मेडल और ट्राफी से सम्मानित किया है। जिसमें सृष्टि कुमारी 449 लगभग 90 प्रतिशत मार्क लाकर अव्वल आई है। वही साक्षी 444 मार्क लाकर सेकेंड टापर बन अपनी उपलब्धियां बताई। अंजली 433 और प्रियंका ने 423 मार्क लाकर थर्ड और फोर्थ टापर रहकर बताई की हम भी किसी से कम नही। वही आयुष और दृष्टि ने पांचवें और छठे स्थान पर रह कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। टापरो ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय जेएमएस फ्यूचर फाउंडेशन के डायरेक्टर रोशन सर और अपने माता पिता को दिया। इस अवसर पर सभी टापरो को मेडल और ट्राफी से सम्मानित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्षा पुनम देवी ने कहा इस कोचिंग के 30 छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में भाग लिया। जिसमें 6 टापर के बाद 15 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास किया। जो यहा की शिक्षा की गुणवत्ता को परिलक्षित करता है। जो सेकेंड क्लास से पास हुई उसे भी मायुस होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने। छात्रों के अभिभावकों से कहा "अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है, अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है, अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को, अभी तो पूरा आसमान बाकी है" इस लिए अपनी कोशीश को जारी रखे और सफलता जरूर कदम चूमेगी। उन्होंने फिर कहा लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। सभी टापर को मेडल और ट्राफी से किया सम्मानित 

वही मधेपुरा जीप सदस्य रविशंकर यादव ने जेएमएस फ्यूचर फाउंडेशन के छात्र छात्राओं को 400 से उपर अंक प्राप्त करने पर कहा "फैलाईए पंख अभी उड़ान बाकी है। मंजिल अभी अधुरा है पहचान बाकी है" शिक्षा की कोई सीमा नही होती आज के समाज में शिक्षा के बिना आप अधुरे है। हर क्षेत्र में शिक्षा का एक अलग-अलग महत्व है। अगर राजनीति में पढ़ा लिखा व्यक्ति आता है तो राजनीति सोच उर्जावान हो निखर जाती है। वही जीप प्रतिनिधि पंकज यादव ने कहा अगर मार्गदर्शन सही मिले तो बच्चों का विकास होना निश्चित है। लेकिन उसके लिए पढ़ने की आपकी लगन बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने ने एक शायरी कही "उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े" 

वही कार्यक्रम का संचालन करते हुए सिंहेश्वर के पुर्व उप प्रमुख राजेश कुमार झा ने कहा आप लोगों की मेहनत और लगन और सही मार्गदर्शन के कारण ही सिंहेश्वर का नाम रौशन करने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा "मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है" मौके पर वरिष्ठ वयोवृद्ध शिक्षक रामाकांत सर, संजीव कुमार भगत, अनिता देवी, अशोक गुप्ता, सहित सैकड़ों अभिभावक और छात्र छात्राएं मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner