एक्सेलआर कंपनी के द्वारा चुने 5 प्रतिभाशाली छात्र
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- बीपी मंडल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग मधेपुरा के छात्रों ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। प्रतिष्ठित कंपनी एक्सेलआर ने कॉलेज के 5 छात्रों का चयन किया है, जिससे यह साबित होता है कि महाविद्यालय के छात्र तकनीकी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
कंपनी द्वारा फुल स्टैक डेवलपर के पद के लिए सैयद हमीद (सीएसई), मनीष कुमार झा (सीएसई) और ज़ीशान मजाज़ रहमानी (सीएसई) का चयन किया गया है। वहीं, क्यू. ए. इंजीनियर के रूप में शालिनी रानी (ईईई) और आनंद कुमार (एमई) को सफलता मिली है।
कंपनी ने क्यू. ए. इंजीनियर के लिए 3.5-5 लाख प्रति वर्ष और फुल स्टैक डेवलपर के लिए 3.5-6 लाख प्रति वर्ष के आकर्षक पैकेज की ऑफर की है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार अमर ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता न केवल उनके परिश्रम का परिणाम है, बल्कि कॉलेज की गुणवत्ता शिक्षा और उद्योग-समर्थक प्रशिक्षण पद्धति का भी प्रमाण है।
प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार और संयुक्त प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो प्रवीण कुमार ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह सफलता आने वाले वर्षों में और अधिक छात्रों को प्रेरित करेगी। इस उपलब्धि से कॉलेज की प्रतिष्ठा में और वृद्धि हुई है और यह प्रमाणित करता है कि बीपी. मंडल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग मधेपुरा अपने छात्रों को उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार कर रहा है।