कुमारखंड में आग लगने से दो दर्जन घर जला।

Dr.I C Bhagat
0

 

आग लगने से 2 दर्जन से अधिक घर जल कर राख 


कोशी तक/ कुमारखंड मधेपुरा:- बिहार के मधेपुरा जिले में बिजली के शोर्ट सर्किट के कारण एक बड़ी आगजनी की घटना घटी। यह घटना कुमारखंड के टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के सिकयाही गांव में बुधवार की दोपहर को हुई। इस आगजनी में दो दर्जन से अधिक परिवारों के घर जलकर स्वाहा हो गए, जिसमें लाखों की संपत्ति भी नष्ट हो गई।

आगजनी की शुरुआत गजेन्द्र राम के घर से हुई, जहां बिजली के तार में शोर्ट सर्किट के कारण चिंगारी निकल रही थी। इसके बाद आसपास के कई घरों में आग फैल गई। आगजनी में कई घरों के साथ-साथ सुनील राम की ओटो, मुसहरू राम की साइकिल और आधा दर्जन से अधिक बकरियां भी जलकर स्वाहा हो गईं।


ग्रामीणों ने बिजली के कनेक्शन को काटकर और पास के चापाकल और गढ़े में जमा पानी से आग बुझाने का काम शुरू किया। इसके अलावा, थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश और अंचलाधिकारी आकांक्षा कुमारी को सूचित किया गया, जिसके बाद अग्निशामक दस्ता और पुलिस बल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग किया।

राजस्व कर्मचारी ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवारों की सूची तैयार कर ली गई है और जल्द ही उन्हें आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के तहत सहायता उपलब्ध कराई जाए













एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner