कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर मधेपुरा रोड़ में टीएनएस मानसिक क्लिनिक एवं हेल्थ सेंटर का उद्घाटन मधेपुरा सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष विजेंद्र नारायण यादव ने किया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा की जेएनकेटी मेडिकल कालेज के बाद स्वास्थ्य सुविधा में सिंहेश्वर ने एक और मिल का पत्थर डाल दिया है। पहले मानसिक रोगियों को इलाज के लिए नेपाल और बिहार से बाहर जाना पड़ता था। लेकिन अब जेएनकेटी मेडिकल कालेज के पास ही अनुभवी मनोचिकित्सक एमबीबीएस एमडी डा. विजय कौल के 25 वर्षों के अनुभव का लाभ लोगों को मिलेगा। इनके अनुभव का लाभ मिर्गी, नस रोग, डिप्रेशन, चिंता, माइग्रेन, पागलपन, घबराहट, स्मैक, शराब और नशा का लत, नींद की कमी, बार-बार हाथ धोना, तेजी से क्रोधित होना, काम में रुचि नहीं लगाना, आत्महत्या, मृत्यु का भय, मानसिक मंदता, यौन समस्या, सर दर्द, बार-बार बेहोश होना जैसे रोगों से निजात पाने में मदद मिलेगा। मौके पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के महा सचिव दीपक यादव, जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, अशोक साह, मोहन मिश्र, राजद प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया संघ अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पू, मो. सलमान, प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र मंडल, दयानंद महतो, हेम कुमार, बीएओ हरी यादव, सुभाष यादव, रनवीर कुमार, प्रो. धिरेंद यादव, सुबेन यादव, गौतम कुमार गोलु, गोपाल यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक सुर्य नारायण यादव, जय नारायण यादव, जितेंद्र कुमार, अनमोल यादव, खीखर यादव, सहदेव यादव, रमेश चौधरी, कार्यक्रम के व्यवस्थापक तेज नारायण यादव सहायक असिस्टेंट नीतीश कुमार, मौजूद थे।