कोशी तक /सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर मेला तकरीबन समाप्ति पर है। आधे से अधिक दुकान और तमाशे वाले के जाने के बाबजूद बचे खेल तमाशे और झुलें वाले को ईद पर्व से एक बड़ी आश दिख रही है। मालूम हो कि सोमवार को मुस्लिमों का पाक पर्व ईद मनाया जाएगा। ईद के दिन मेला में झुलें वालों को भीड़ बढ़ने की उम्मीद सी जग गई है।क्योंकि इस बार मुस्लिम का यह पाक पर्व महाशिवरात्रि मेला में पड़ा है। और ईद के अवसर पर मुस्लिम भाई का जमावड़ा झिटकिया, मल्लिक टोला ईदगाह के पास, बैरवन्ना ईदगाह के पास, सुखासन, भवानीपुर, पटोरी, गिद्दा, लालपुर, इटहरी, मजरहट और सबैला में ईद पर मेला का आयोजन होता है। मेला के झुला मालिक मो. कमरुल ने बताया की हमलोगों को उम्मीद है कि ईद के कारण सिंहेश्वर मेला में भी भीड़ बढ़ेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ
3/related/default