कोशी तक/ मधेपुरा:- मधेपुरा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सहरसा-पूर्णिया मुख्य मार्ग NH-107 पर आर बाजार के सामने हुआ। जानकारी के अनुसार, अपाचे बाइक पर सवार युवक और युवती सहरसा से मधेपुरा की ओर जा रहे थे, जबकि ट्रक मधेपुरा से सहरसा की ओर जा रही थी। दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हुई, जिसमें बाइक युवती के नीचे फंस गई और कुछ दूर तक घसीटा चला गया। घटनास्थल पर ही युवती की मौत हो गई, जबकि घायल युवक का मधेपुरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
घायल युवक और मृतक युवती सहरसा की है।
हादसा सहरसा-पूर्णिया मुख्य मार्ग एनएच 107 पर आर बाजार के सामने हुआ है। इस घटना में घायल युवक की पहचान सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियाही निवासी शुभंकर शर्मा के पुत्र आकाश कुमार के रूप में की गयी है। वहीं मृतका की पहचान बरियाही बाजार के ही सुभाष साह की पुत्री शालिनी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपाचे बाईक सवार युवक युवती सहरसा की तरफ से मधेपुरा की तरफ जा रहे थे और ट्रक मधेपुरा से सहरसा की ओर जा रही थी। भिरखी पुल के समीप आर बाजार के सामने ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर हो गयी वही बाइक बुरी तरह ट्रक के नीचे फंस गया और कुछ दूर तक घसीटा चला गया। इस दौरान बाइक सवार युवती ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि जख्मी युवक को स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गया। सदर अस्पताल में घायल युवक का चल रहा इलाज
रिल्स बनाने के दौरान हुई घटना
स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार युवक युवती को हाथ में मोबाइल से रिल्स बनाते हुए भी देखा गया। इधर घटना से आक्रोशित स्थानीय युवकों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया वही सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया। वही पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।