होली को लेकर मुरलीगंज थाना में शांति समिति की बैठक
कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा:- होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक मुरलीगंज थाना परिसर में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने की। बैठक में कई प्रस्ताव रखे गए, जिनमें पब्लिक के साथ पुलिस-प्रशासन की मीटिंग रखने और शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर कैमरा लगवाने का प्रस्ताव शामिल था।
बैठक में थानाध्यक्ष ने बताया कि होली में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसकी अवहेलना करने वालों और समाज के हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। ऐसे उपद्रवियों को पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में स्वच्छता पदाधिकारी शुभम कुमार, एसआई अजय कुमार, बबलू कुमार, नपं पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश साह, पूर्व जिला पार्षद डा. मनोज यादव, उपेंद्र आनंद, दिनेश मिश्रा, दिलीप खान, उदय चौधरी, सूरज जायसवाल, प्रशांत यादव, मनोज भगत, बबलू रजक, मो. जब्बार, गजेंद्र पासवान, अमित यादव, राजकुमार यादव, शंभू यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
मुरलीगंज से अंशु भगत
إرسال تعليق