स्थानीय कलाकारों ने भी अपना जलवा बिखेरा, दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति।

 स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी 



कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- श्री सिंहेश्वर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का नजारा पेश किया। और एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा साबित किया। स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को देखकर श्रोताओं ने जमकर उसकी तारीफ की। बताया गया कि स्थानीय कलाकारों इस तरह का मंच मिलता रहेगा तो एक से एक प्रतिभावान कलाकार अपनी छाप छोड़ने में पिछे नही रहेंगे। इस दौरान शशि प्रभा जायसवाल, संजीव कुमार, रवि राज, पूजा कुमारी, अरविंद कुमार, निखिल कुमार, उमेश राम, नारायण कुमार, शिवाली ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। सिंहेश्वर महोत्सव का आनंद लेने पहुंची श्रोताओं की भीड़ गांधी के रोल में शराब पर जागरूकता नाटक करते संत गंगा दास 

शराब बंदी पर गांधी के रोल में विश्व नशा उन्मूलन के संस्थापक संत गंगा दास ने नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। सृजन दर्पण के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला उत्थान को लेकर एक महिला शिक्षा जागरूक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साक्षी एंड ग्रुप के द्वारा भगवान भोले नाथ को लेकर कार्यक्रम किया गया। स्वर शोभित संगीत संस्थान के बच्चों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कला संगम एकेडमी के द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम की प्रस्तुति दी गई।

Post a Comment

أحدث أقدم