अवैध हथियार, लूट एवं एनडीपीएस कांडों में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी मिथुन कुमार को मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Dr.I C Bhagat
0

 मादक पदार्थ के तस्कर को गिरफ्तार किया 



कोशी तक/ भर्राही मधेपुरा:- मुकेश कुमार के बाईक लूट कांड के अभियुक्त और  मादक पदार्थ के तस्कर मिथुन को मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जानकारी के अनुसार मधेपुरा भर्राही थानाक्षेत्र अन्तर्गत माह जून 2023 में एक राहगीर को माणिक पुर रेलवे ढाला के निकट रहुआ निवासी लक्ष्मण यादव के पुत्र अभियुक्त मिथुन कुमार और अपने दो अन्य सहकर्मी के साथ मिलकर स्पलैंडर मोटर साईकिल एवं मोबाईल लूट लिया गया था। वही अगस्त 2023 में ही भर्राही थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार अपराधकर्मी प्रभाकर कुमार को अवैध हथियार एवं 415 ग्राम नशीली मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था। जबकि बाईक पर से  मिथुन कुमार भागने में सफल रहा था। इस मामले में गठित टीम ने आसूचना संग्रह एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर  लिया। 

 मिथुन कुमार का आपराधिक इतिहास

01. मधेपुरा थाना कांड संख्या 903/20, 03 दिसंबर 20 धारा-25 (1 बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

02. मधेपुरा भर्राही थाना कांड संख्या 678/23, 03 जुलाई 23 धारा 392 भादवि

03. मधेपुरा भर्राही थाना कांड संख्या 822/23, 09 अगस्त 23 धारा-8/20 (बी) (ii) (ए) एनडीपीएस 

25 (1 बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट। छापामारी दल में मधेपुरा थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार, एसआई इन्द्रजीत तांती, संतोष कुमार सिंह, रितेश कुमार शामिल थे।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner