रामनवमी पर नौबतपुर राम-जानकी ठाकुरबाड़ी से निकलेगी भव्य शोभायात्रा
कोशी तक / पटना:- रामनवमी के शुभ अवसर पर पटना के नौबतपुर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा राम जानकी ठाकुरबाड़ी से शुरू होकर पूरे नगर में भ्रमण करेगी और फिर वापस राम जानकी ठाकुरबाड़ी में संपन्न होगी।
इस शोभायात्रा का आयोजन देव स्थल निर्माण समिति नौबतपुर पटना के मार्गदर्शन में किया जाएगा। शोभायात्रा में ढोल नगाड़े और गाजे बाजे के साथ नौबतपुर और आसपास के श्रद्धालु भारी संख्या में शामिल होंगे।
शोभायात्रा की तारीख और समय इस प्रकार है:
- तारीख: 6 अप्रैल
- समय: दोपहर 1 बजे
इस आयोजन को सफल बनाने में देव स्थल निर्माण समिति के कई सदस्य शामिल होंगे, जिनमें सोनू केसरी, अंशु राज, रितिक गुप्ता, विकास कुमार, विशाल कुमार, रवि कुमार लालू, भोला कुमार, राहुल कुमार, सचिन कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं।